Maruti Suzuki Latest News: देश भर में कोरोना वायरस के चलते आगामी 3 मई तक लॉकडाउन को लागू किया गया है। जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियों के प्लांट बंद पड़े हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki को मानेसर स्थित प्लांट में प्रोडक्शन शुरु करने की इजाजत दे दी है। हालांकि कंपनी का कहना है कि वो उत्पादन तभी शुरु करेगी जब वाहनों की बिक्री भी सही ढंग से शुरू होगी।

इस समय देश के सभी डीलरिशप पर ताले लगे हुए हैं और वाहनों की बिल्कुल न के बराबर है। ऐसी स्थिति में यह अभी संभव नहीं है कि कंपनी अपने प्रोडक्शन को फिर से शुरू करे। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कंपनी को निर्देशित किया है कि वो सिंगल फेज में वाहनों का प्रोडक्शन शुरु करे। इस दौरान प्लांट में केवल 4,696 कर्मचारियों को ही काम करने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है।

इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा कंपनी को 50 वाहनों के प्रयोग की भी अनुमति दी गई है। प्रोडक्शन के अलावा किसी अन्य तरह की कोई सर्विस शुरू करने की फिलहाल अनुमति नहीं दी गई है। बता दें कि, मारुति सुजुकी के दो प्लांट हैं एक मानेसर में और दूसरा गुरूग्राम में स्थित है। मानेसर प्लांट गुरुग्राम म्युनिसिपल कारपोरेशन के क्षेत्र के बाहर है जबकि गुरुग्राम प्लांट शहरी क्षेत्र के दायरे में आता है।

क्या शुरू होगा प्रोडक्शन: फिलहाल इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भागर्व ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा है कि जब तक वाहनों की बिक्री सुचारू रूप से शुरू नहीं होगी तब तक प्रोडक्शन को शुरू नहीं किया जा सकता है। वहीं मौजूदा हालात को देखते हुए यह संभव नहीं दिख रहा है। कंपनी के इन दोनों प्लांट की क्षमता सालाना 15.5 लाख वाहन प्रोडक्शन की है।

बता दें कि, हाल ही में गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसके तहत बीते 20 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी, निजी उद्योगों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों, को नगर निगमों और नगर पालिकाओं की सीमा के बाहर शुरु करने की अनुमति दी गई थी।