Maruti Ertiga CNG Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय एमपीवी कार Maruti Ertiga का नया CNG वैरिएंट लांच किया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 8.87 लाख रुपये तय किया है। ये कीमत प्राइवेट कस्टमर्स के लिए है। इसके अलावा कंपनी ने इसके ‘Tour M’ वैरिएंट को भी लांच किया है। जो कि टैक्सी और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए है। इसकी कीमत 8.82 लाख रुपये तय की गई है। ये कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार दिए गए हैं।

बता दें कि, Maruti Ertiga CNG देश की पहली ऐसी एमपीवी है जिसमें कंपनी फिटेड सीएनजी किट दिया गया है। ये नया सीएनजी वैरिएंट Ertiga के लेटेस्ट मॉडल पर बेस्ड है, जिसे कंपनी ने बीते नवंबर 2018 में लांच किया था। कंपनी ने इस एमपीवी में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 91bhp की पावर और 122Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

कंपनी का दावा है कि ये Maruti Ertiga का ये CNG वैरिएंट 1 किलोग्राम गैस में 26.2 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। बता दें कि, सामान्य पेट्रोल वैरिएंटा का 1.5 लीटर इंजन 104bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

बता दें कि, Ertiga CNG केवल ‘Vxi’ वैरिएंट में ही उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने इमोबिलाइजर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, फैब्रिक सीट्स, डुअल टोन केबिन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एनालॉग इंस्ट्रूूमेंट क्लस्टर, ब्रे​क एसिस्ट, एंटी लॉ​क ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, चाइल्ड लॉक डोर, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

मारुति सुजुकी Ertiga CNG कुल पांच रंगों में उपलब्ध है। जिसमें व्हाइट, सिल्वर, मैग्ना ग्रे, रेड और ब्लू कलर शामिल है। वहीं ‘Tour M’ वैरिएंट केवल तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक शामिल है। मारुति सुजुकी अर्टिगा अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एमपीवी है और जल्द ही कंपनी इसके नए वर्जन को बाजार में पेश करने वाली है।