Car Sales December 2019 : भारतीय बाजार में जहां पिछले साल मंदी ने कंपनियों की सेल को निचले स्तर पर पहुंचाया, वहीं देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की सेल में 50 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। जिसमें पिछले महीने की सेल दिसंबर 2018 के मुकाबले 3.5 प्रतिशत ज्यादा है। मारुति ने दिसंबर में 125,735 यूनिट की सेल की है। वहीं कंपनी की कुल सेल्स की बात की जाए तो उसमें 3.9 प्रतिशत की वृधि हुई। जिसमें घरेलू बाजार में बिक्री 2.4 प्रतिशत बढ़ी है।

मारुति की गाड़ियों को पसंद करने वाले ग्राहक कंपनी के एंट्री लेवल सेगमेंट की गाड़ियों से कॉम्पैक्ट सेडान की तरफ अब ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और इसका अंदाजा कंपनी की सेल्स चार्ट से लगाया जा सकता है। दिसंबर 2019 में Swift, Dzire और Baleno की कुल 65,673 यूनिट सेल हुई। जो 2018 दिसंबर के मुकाबले में 27.9 प्रतिशत ज्यादा हैं।

मारुति के मिनी सेगमेंट की बात की जाए तो Alto और S-Presso की दिसंबर में 23,883 यूनिट सेल हुई। जिनकी बदौलत 2018 के मुकाबले कंपनी इस सेगमेंट की सेल्स में 13.6 प्रतिशत पीछे रही। हालांकि जिस सेगमेंट में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली वो मिड-साइज सेडान सेगमेंट रहा। जिसकी मात्र 1786 यूनिट सेल हुई।

इसके अलावा Maruti भारत में नए एमिशन के लागू होने से पहले अपने सभी वाहनों को अपडेट करने पर काम कर रही है। हाल ही में Ignis फेसलिफ्ट की पहली तस्वीर सामने आई है। जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। वहीं कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान ब्रेजा को भी जल्द अपडेट कर सकती है।