Maruti Suzuki Diesel Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल से देश में नए BS6 मानक को लागू कर दिया जाएगा। वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो अब डीजल कारों का निर्माण नहीं करेगी। ऐसे में कंपनी की डीजल कारों को खरीदने का ये आखिरी मौका है। वहीं कंपनी अपने कई मॉडलों पर भारी डिस्काउंट भी दे रही है।
Maruti Suzuki ने तकरीबन अपने सभी मॉडलों को नए BS6 इंजन से अपडेट कर दिया है, लेकिन डीजल इंजनों को कंपनी ने नए मानक के अनुसार अपडेट नहीं किया है। कंपनी अपने पुराने BS4 डीजल कारों पर 67,000 रुपये से लेकर 86,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें Maruti Swift से लेरक Baleno और Ciaz जैसी कारें शामिल हैं। 1 अप्रैल से देश में केवल उन्हीं कारों की बिक्री की अनुमति होगी जिनमें BS6 इंजन का प्रयोग किया गया होगा।
घर बैठे बेचें पुरानी कारें: इसके अलावा मारुति सुजुकी अपने यूज्ड कार फर्म Truevalue के माध्यम से घर बैठे ही पुरानी कारों की खरीद फरोख्त करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। ग्राहक अपने घर से ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी पुरानी कारों का मुल्यांकन कर सकेंगे। इसके अलावा अपनी पसंद की दूसरी कार का भी चुनाव कर सकेंगे। कंपनी ग्राहकों के घर पर ही कारों की डिलीवरी भी करवाएगी।
देश के तकरीबन 280 शहरों में मारुति सुजुकी Truevalue के 570 शोरूम हैं। बीते वित्तीय वर्ष 2019-20 में कंपनी ने Truevalue के माध्यम से देश भर में 4 लाख से ज्यादा करों की बिक्री की है। इस हिसाब से पुरानी कारों की बिक्री में 3.7 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। मारुति सुजुकी की कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट अलग अलग डिलरिशप और लोकेशन के अनुसार भिन्न हो सकता है।