Maruti Suzuki Sales in Single Day: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने इस साल त्योहारी मौसम का खूब फायदा उठाया है। कंपनी ने महज एक दिन में ही 45,000 कारों की बिक्री कर के नए कीर्तिमान स्थापित किया है। बीते महीने धनतेरस के दिन कंपनी ने देश भर में कारों की शानदार बिक्री की है, जिसमें Alto, WagonR, Swift और Baleno जैसी कारें शामिल हैं।

धनतेरस के दिन लोगों के बीच नए वाहन खरीद कर घर लाने का खासा क्रेज रहता है। ज्यादातर लोग इस दिन को शुभ मानकर अपने वहान की​ डिलीवरी लेते हैं। इस साल धनतेरस के दिन बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी ने सभी कंपनियों को पीछे कर दिया है। धनतेरस के दिन Hyundai ने महज 12,500 यूनिट्स कारों की बिक्री की।

वहीं Mahindra ने 13,500, Kia ने Seltos के 2,138 यूनिट्स, Mercedes ने 600 और MG ने Hector के 700 यूनिट्स की डिलीवरी की है। हाल ही में सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की थी, जिसके बाद कंपनी ने 25 सितम्बर से ही Alto, WagonR और Swift सहित कई मॉडल्स की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की घोषणा की थी। इसके अलावा कंपनी ने इस त्योहारी सीजन में अपने वाहनों पर 1.50 लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट भी दिया था।

ऐसी धमाकेदार दिवाली सेल के बाद ये तो कहा जा सकता है कि यह त्यौहारी महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए थोड़ी राहत लेकर आया।
अक्टूबर महीने में त्यौहारों के वजह से सेल्स में 5 से 7% तक की बढ़त दर्ज़ हुई है। वहीं कंपनी के नजर में ये कोई खासी बड़ी बात नहीं है, कंपनी का मानना है कि देश भर में 1800 रिटेल स्टोर्स होने के बाद यह आकड़ा बेहद कम ही है।