नवरात्रि के साथ ही देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही ऑटो कंपनियों की ओर से ऑफर्स की भी भरमार है। खासतौर पर देश की नंबर वन ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने बड़ा ऑफर पेश करते हुए कारों पर 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल की कारों ऑल्टो, वैगनआर, सिलेरियो समेत तमाम कारों पर ऑफर पेश किया है। यदि आप भी मारुति सुजुकी की कारें पसंद करते हैं तो फेस्टिव सीजन में ऑफर का लाभ ले सकते हैं। आइए जानते हैं, मारुति सुजुकी ने किस कार पर दिया है कितना डिस्काउंट…
सिलेरियो पर सबसे ज्यादा छूट: मारुति सुजुकी ने सिलेरियो कार पर सबसे ज्यादा 53,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। इसमें से 28,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है, जबकि 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यही नहीं एंट्री लेवल की एक और कार मारुति सुजुकी S-Presso पर कंपनी 48,000 रुपये की छूट दे रही है। इसमें 23,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Brezza पर भी है बड़ा डिस्काउंट: मारुति की पॉप्युलर एसयूवी विटारा ब्रेजा पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 का ही एक्सचेंज ऑफर और 5,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी की चर्चित गाड़ी स्विफ्ट डिजायर पर कंपनी 44,000 रुपये का बेनेफिट दे रही है। आप कैश डिस्काउंट के तौर पर 14,000 रुपये का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा 25,000 एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का फायदा कॉरपोरेट डिस्काउंट के तौर पर ले सकते हैं।
Maruti Alto पर भी है बड़ी छूट: बीते 16 सालों में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी की ऑल्टो पर 41,000 रुपये की छूट मिल रही है। आप 21,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 15 हजार के एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। यही नहीं कंपनी ने वैगनआर पर भी 40,000 रुपये का ऑफर पेश किया है। इसके अलावा स्विफ्ट पर भी 40 हजार और मारुति ईको पर 38,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। सबसे कम महज 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट अर्टिगा पर मिल रहा है।