Maruti Suzuki Car Sales October 2020: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने अक्टूबर सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। धीरे-धीरे वाहन बाजार पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है, अक्टूबर में देश की सबसे बड़ी कार मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 172,862 यूनिट्स की बिक्री की है।
याद करा दें की अक्टूबर 2019 में कुल 1,44,277 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आकंड़े को देखने से एक बात तो साफ है की पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अक्टूबर में Maruti की बिक्री में 19.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Compact Car Segment: इन गाड़ियों का रहा बोलबाला
पिछले साल अक्टूबर महीने की तुलना में इस बार Dzire, Swift, WagonR और Celerio जैसी गाड़ियों की बिक्री 26.6 प्रतिशत ज्यादा हुई है। याद करा दें की पिछले साल अक्टूबर में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 75094 यूनिट्स बेची थीं तो वहीं इस साल अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 95067 यूनिट्स रहा।
Maruti Suzuki Cars: मिनी कार सेगमेंट में दर्ज हुई गिरावट
कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट के बाद अगर अब मिनी कारों की बात की जाए तो S-Presso और Alto की बिक्री में 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। याद करा दें की पिछले साल अक्टूबर में मारुति सुजुकी ने 28537 यूनिट्स बेची थीं जबकि अक्टूबर 2020 में 28,462 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
अक्टूबर 2020 में Maruti Suzuki Ciaz मॉडल की बिक्री भी 40 प्रतिशत घटकर 1,422 यूनिट रह गई। याद दिला दें की पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 2371 यूनिट्स को बेचा था।
यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट का कैसा रहा हाल? जानें
मारुति सुजुकी के यूटिलिटी वाहन सेगमेंट जैसे S-Cross, Vitara Brezza Hybrid और एर्टिगा (Ertiga) की बिक्री 9.9 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल कंपनी ने अक्टूबर में 23,108 यूनिट को बेचा था जबकि इस साल 25,396 यूनिट्स की बिक्री हुई।
