ऑटो सेक्टर में कार कंपनियों ने एक तरफ अपनी कारों की कीमत में इजाफा करना शुरू किया है तो दूसरी तरफ अपनी मौजूदा कारों की रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा भी कर रही हैं। इस कड़ी में रेनोल्ट के बाद अब मारुति सुजुकी का नाम जुड़ गया है जो अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दे रही हैं और ये डिस्काउंट कंपनी की पॉपुलर हैचबैक कारों से लेकर माइक्रो एसयूवी तक पर दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी के इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ की पेशकश की जा रही है लेकिन कंपनी तरफ से जारी ये डिस्काउंट सिर्फ पेट्रोल इंजन वाली कारों पर मिलेगा।
मारुति सुजुकी का ये डिस्काउंट ऑफर 31 जुलाई तक मान्य है मगर ग्राहकों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
अगर आप भी मारुति सुजुकी की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि मारुति की किस कार को खरीदने पर आपको कितना फायदा होने वाला है।
Maruti Alto 800: मारुति ऑल्टो 800 के अलग अलग वेरिएंट पर कंपनी द्वारा अलग अलग करके कुल 31 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें मारुति ऑल्टो के बेस मॉडल पर 11 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें 5 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 6 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
बेस वेरिएंट के अलावा कंपनी दूसरे वेरिएंट पर 31 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 10 हजार रुपये का उपभोक्ता ऑफर, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 6 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Maruti Swift: मारुति स्विफ्ट अपनी कंपन की एक पॉपुलर हैचबैक है जिसे इसके स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी मारुति स्विफ्ट के एलएक्सआई, वी, जेड और एजीएस वेरिएंट पर 32 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 15 हजार रुपये का कस्टमर बेनिफिट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Maruti WagonR: मारुति वैगनआर जुलाई महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है जिसपर कंपनी कुल 51 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 30 हजार रुपये का कस्टमर बेनिफिट,15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Maruti Celerio: मारुति सेलेरियो को लेकर कंपनी का दावा है कि ये भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इस कार अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसपर कंपनी 51 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
कंपनी इस कार के एलएक्सआई, वीएक्सआई और एजीएस पर ये 51 हजार का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 30 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Maruti S Presso: मारुति एस्प्रेसो अपनी कंपनी की इकलौती माइक्रो एसयूवी है जिसमें पेट्रोल और एजीएस वेरिएंट पर कंपनी 31 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 15 हजार रुपये का कंज्यूमर बेनिफिट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी की तरफ से दिया जाने वाला ये डिस्काउंट ऑफर अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है इसलिए आप किसी भी गाड़ी खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपनी नज़दीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर इस डिस्काउंट की पूरी डिटेल हासिल कर लें।