CNG Cars भारत में मौजूदा रेंज में एक और नया नाम शामिल होने जा रहा है जो Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Brezza का है। कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही ब्रेजा को नए अवतार के साथ मार्केट में उतारा है जिसको मिली बंपर सफलता के बाद कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
मारुति सुजुकी ऑफिशियल साइट पर इसके सीएनजी वेरिएंट की लिस्ट अपलोड होने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी किसी भी दिन Maruti Suzuki Brezza CNG के लॉन्च को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
मारुति सुजुकी के सीएनजी कारों की रेंज में अभी सबसे ज्यादा 7 कार मौजूद हैं और ब्रेजा सीएनजी के शामिल होने के बाद ये सीएनजी कारों की रेंज 8 कारों की हो जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन ऑफिशियल साइट पर अपलोड वेरिएंट लिस्ट के मुताबिक, कंपनी इसे अब तक की कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा वेरिएंट में लॉन्च करेगी।
मारुति ऑल्टो से लेकर अर्टिगा तक कंपनी ने सीएनजी किट का विकल्प एक या दो वेरिएंट के साथ ही दिया है लेकिन साइट पर अपलोड लिस्ट के मुताबिक, कंपनी ब्रेजा के चार वेरिएंट के साथ सीएनजी किट का विकल्प देगी। इन चार वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन वाले चार और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले तीन वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प मिलेगा। यानी कि मारुति ब्रेजा में सीएनजी का विकल्प इसके 7 वेरिएंट में मिलने वाला है।
Maruti Suzuki Brezza CNG Launch Date
मारुति ब्रेजा सीएनजी के वेरिएंट की लिस्ट लीक हो चुकी है लेकिन कंपनी ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है और न लॉन्च को लेकर कोई घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार से दिसंबर 2022 के आखिरी में पर्दा उठा सकती है।
Maruti Suzuki Brezza CNG All Variants
ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई लिस्ट के मुताबिक मारुति ब्रेजा चार वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी जिसके चार मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प मिलेगा।
Variants | Manual Transmission | Automatic Transmission |
LXI | CNG | NO |
VXI | CNG | CNG |
ZXI | CNG | CNG |
ZXI+ | CNG | CNG |
Maruti Suzuki Brezza CNG Engine
मारुति ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट के साथ कंपनी वही इंजन देने वाली है जो मौजूदा मॉडल में मिल रहा है। यह इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 102 एचपी की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी किट लगने के बाद इस इंजन की पावर आउटपुट और पीक टॉर्क में गिरावट देखने को मिलेगी। सीएनजी किट के साथ इस एसयूवी से 28 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलने की उम्मीद की जा रही है।
Maruti Suzuki Brezza CNG Features
मारुति ब्रेजा सीएनजी में मौजूदा एसयूवी वाले सभी फीचर्स को जारी रखा जाएगा। इसमें 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 6 एयरबैग, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे फीचर्स शामिल हैं।