Maruti Alto VXI Plus Variant: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारत में Alto फेसलिफ्ट के VXI + वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 3.80 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में रखी गई है। नई Alto फेसलिफ्ट में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो 2019 के वैगनआर में सबसे पहले दिया गया था।

नई Alto 800 में कंपनी ने 796cc की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, जो कि BS6 मानको के अनुरुप है। यह इंजन 6000rpm पर 47 bhp की पावर और 3500 rpm पर 69Nm का टार्क जनरेट करेगा। BS6 मानको के अनुरुप होने के कारण इसका इंजन 25 प्रतिशत कम नाइट्रोजन ऑक्साइड (NoX) का उत्सर्जन करेगा।

सुरक्षा मानदंडों को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 में ड्राइवर साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स (ईबीडी), रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। मारुति का क्रैश टेस्ट को लेकर दावा है कि नई ऑल्टो 800 पैदल यात्री सुरक्षा मानदंडों पर पूरी तरह से खरी उतरेगी।

भारत में सीधे तौर पर Alto 800 रेनो की Kwid फेसलिफ्ट को टक्कर देती है। बता दें, Alto फेसलिफ्ट का VXI + वेरिएंट अब इसके VXI वेरिएंट से 13,000 रुपये महंगा हो गया है।