देश में ऑटो सेक्टर के कार सेगमेंट में वैसे तो माइलेज वाली तमाम कारें मौजूद हैं लेकिन कुछ कारे ऐसी भी हैं जो जिन पर ग्राहक सिर्फ उनके नाम के चलते ही आंख बंद करके भरोसा करते हैं। जिसमें एक प्रमुख नाम है देश की स्वदेशी कार निर्माता कंपनी मारुति का।
माइलेज की बात करते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 4 लाख के शुरुआती बजट में आपके लिए माइलेज, फीचर्स और कीमत में कौनसी कार रहेगी बेस्ट। जिसके लिए हमने चुना है मारुति सुजुकी की ऑल्टो और डैटसन की रेडी गो कार जिसके हर फीचर की यहां मिलेगी पूरी डिटेल।
Maruti Suzuki Alto: मारुति ऑल्टो कंपनी की वो कार है जो लॉन्च के 20 साल बाद भी बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में बनी हुई है। जिसकी बड़ी वजह है इस कार की माइलेज और कीमत।
मारुति ने इस कार की सफलता को भुनाते हुए उसके तीन नए वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार में 0.8 लीटर का वाला 796 सीसी का इंजन दिया है जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस कार की माइलेज को लेकर दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है।
Datsun Redi-Go: डैटसन की ये कार हैचबैक सेगमेंट की कारों में ये कार काफी किफायती और सस्ती मानी जाती है। इस कार को कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।
जिसमें दो इंजन के विकल्प दिए गए हैं। पहला इंजन 0.8 लीटर और दूसरा इंजन 1.0 लीटर का है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट फीचर से लेस है। इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी स्पीड अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके 0.8 लीटर इंजन की बात करें तो यह 799 सीसी का है जो 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 22 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये है।