Maruti Suzuki Alto: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने तकरीबन 19 साल पहले घरेलु बाजार में अपनी छोटी कार Alto को पेश किया था। लांच होते ही ये कार लोगों की पहली पसंद बन गई थी। कम कीमत, लो मेंटेनेंस और तकरीबन हर आम आदमी के कार की ख्वाहिश पूरी करने वाली Alto ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। कंपनी ने अब तक इसके 38 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है।
मारुति सुजूकी इंडिया (MSI) ने एक बयान जारी बताया कि, कंपनी की एंट्री लेवल छोटी कार आल्टो ने 38 लाख का बिक्री आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुये कहा गया है कि आल्टो ने 10 लाख का बिक्री आंकड़ा 2008 में पार कर लिया था। इसके बाद 2012 में 20 लाख और 2016 में 30 लाख कारों के आंकड़े को पार कर लिया। कंपनी ने यह कार 2000 में बाजार में उतारी थी।
Maruti Suzuki ने कहा कि मारुति आल्टो लगातार 15 साल तक भारत की सबसे बेहतर बिक्री वाली कार बनी रही। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि, ‘‘बेहतर डिजाइन, आसान परिचालन, उच्च ईंधन क्षमता, उन्नत सुरक्षा उपायों और आसान रखरखाव के चलते आल्टो पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों की पहली पसंद रही है। ’’
इस वजह से है लोकप्रिय: कंपनी ने इस साल बीएस6 मानकों पर खरी उतरने वाली Maruti Alto को पेश किया है। जो कि 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसमें एयर बैग और उन्नत ब्रेक प्रणाली के साथ ही रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और चालक और सह-चालक दोनों के लिये सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। मारुति आल्टो का यह नया मॉडल विभिन्न श्रेणियों में सीएनजी ईंधन विकल्प के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत 2.89 लाख से लेकर 4.09 लाख रुपये तक है।
इनपुट: भाषा