Maruti Suzuki Upcoming Cars: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप में नया अपडेट करने जा रही है। कंपनी बाजार में अपनी दो नई छोटी कारों को पेश करने की तैयारी में, जिसमें 800cc की क्षमता की कार भी शामिल होगी। खबर है कि, कंपनी अपने इस नए प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरु कर चुकी है। इन कारों की सबसे खास बात ये होगी कि इनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम होगी।
800cc की इंजन क्षमता के अलावा दूसरी कार में कंपनी 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। दरअसल, कंपनी इन कारों के साथ एंट्री लेवल सेग्मेंट में अपनी पकड़ को बनाए रखना चाहती है। क्योंकि नए इंजन मानकों के लागू होने के बाद कंपनी की सबसे सस्ती कार Maruti Alto की कीमत में भी इजाफा हो गया है। इसके अलावा ग्राहकों को नए मॉडल भी कम कीमत में मिलेंगे जिससे कंपनी की बिक्री बेहतर हो सकेगी।
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक Kenichi Ayukawa ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में इस बात की पुष्टी की है कि कंपनी 800cc की क्षमता वाले इंजन का प्रयोग कई अन्य मॉडलों में करने जा रही है। फिलहाल इस इंजन का प्रयोग केवल Maruti Alto में ही किया जाता है। वहीं 1 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग कंपनी अपने Celerio हैचबैक में करती आ रही है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के 1 लीटर इंजन वाले मॉडल का कोडनेम (YNC) है, जो कि शायद सेलेरियो की जगह पर पेश की जाएगी। वहीं कंपनी की दूसरी कार जिसमें 800 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है उसका कोडनेम (YOM) है। मारुति 800 कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है, और इसे पहली बार 1983 में घरेलू बाजार में लांच किया गया था। जिसे आगे चलकर कंपनी ने 2014 में डिस्क्ंटीन्यू कर दिया था। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस कार के 26 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की थी।
नए मानक हैं बड़ी चुनौती: Maruti Suzuki हमेशा से ही भारतीय ग्राहकों के बीच अपने किफायती कारों के लिए मशहूर रही है। ऐसे में कंपनी के लिए कम कीमत की छोटे इंजन वाली कारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती नए मानक हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि छोट इंजन वाली कारों को नए मानकों के अनुसार कम कीमत में तैयार करना एक बड़ी चुनौती है। हालांकि वो ये भी कहते हैं कि कंपनी इस दिशा में काम कर रही है और इसका समाधान भी ढूढ रही है।