Maruti S-Presso Vs Datsun Redi-Go: भारत में Kwid की लांचिंग के बाद से ही देश का हर ऑटो निर्माता बाज़ार में एक एंट्री-लेवल कार बेचना चाहता है। हालांकि इस सेगमेंट में Kwid ने अपनी धाक जमा ली है, और अन्य गाड़ियां इसके आसपास भी नहीं है। इस सेगमेंट में अपने वाहनें की ब्रिकी की इच्छा रखते हुए दो बड़े वाहन निर्माता डैटसन और मारुति सुजुकी डैटसन रेडिगो और मारुति सुजुकी एस-प्रेस के साथ मौजूद हैं। फिलहाल दोनों ही गाड़ियां बीएस6 वर्जन के साथ उपलब्ध हैं, आइए बताते हैं कि इन बजट माइक्रो एसयूवी में से कौन सी गाड़ी आपके लिए बेहतर होगी।

वैरिएंट, इंजन और माइलेज लॉन्च: S-Presso वर्तमान में कुल 10 वैरिएंट में उपलब्ध है, इस कार में 1.0 लीटर का K10B इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 68BHP की पावर और 90NM का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें, इसके 10 वैरिएंट में से 7 में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 3 में AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कार 21.7 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Datsun redi-GO वर्तमान में दो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें 0.8- लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है। बता दें, इस कार का 0.8- लीटर का इंजन 54bhp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.0 लीटर का इंजन 67bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को कुल 4 वैरिएंट्स में पेश किया है। फिलहाल इसके बीएस6 वर्जन के माइलेज को लेकर खुलासा नहीं हुआ है।

फीचर्स: इस कार में एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग, सन वाइजर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2DIN ऑडियो सिस्टम, 12-वोल्ट एक्सेसरी सॉकेट, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, बॉडी कलर्ड विंग मिरर और डोर हैंडल, इंटरनल एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टीयरिंग माउंटिंग ऑडियो कंट्रोल और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं Datsun redi-GO को कपनी ने हाल ही में नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इसमें कंपनी ने 8 इंच का ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें साथ फ्रंट में पावर विंडो और मैनुअल एयर कंडीशन, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही इसमें मल्टी इनफॉर्मेशन डिस्प्ले भी दी गई है।

कीमत: मारुति एसप्रेसो की कीमत महज 3.69 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं Datsun redi-GO की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है, और यह कार कुल चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.77 लाख रुपये तय की गई है।