Maruti S-Presso CNG: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल कार Alto में BS6 कंम्पलाइंट CNG वर्जन पेश किया है। जिसके बाद अब कंपनी ने अपनी मिनी एसयूवी S-Presso के Bs6 CNG वर्जन से Auto Expo में पर्दा उठा दिया है। बता दें, S-Presso को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत महज 3.69 लाख रुपये तय की गई है। कम कीमत के चलते इस कार को भारत में खासी लोकप्रियता मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसके नए CNG वैरिएंट को भारत में जल्द ब्रिकी के लिए लॉन्च करेगी।

S-Presso वर्तमान में केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। जिसमें कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता के इंजन प्रयोग किया है। जो कि 68bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं CNG वैरिएंट में यह पावर करीब 58PS और टॉर्क 78Nm तक होने की उम्मीद है। इसके साथ ही मारुति की अन्य सीएनजी गाड़ियों की तरह ही 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन को स्टैंडर्ड रखा दिया जाएगा।

S-Presso के सीएनजी वर्जन को 4 वैरिएंट LXi, LXI (O), VXI and VXI(O) में लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत वर्तमान मॉडल के मुकाबले करीब 60,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। बता दें, मारुति की ये मिनी एसयूवी Hyundai Santro CNG के साथ मारुति के अन्य सीएनजी मॉडल Celerio और Alto K10 को टक्कर देगी। वहीं इस कार में एयरबैग, EBD के साथ ABS, पेडेस्ट्रियन सेफ्टी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। जिसकी भारतीय बाजार से कीमत 3.69 लाख रुपये से 4.91 लाख रुपये रखी गई है।

बता दें, कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में इग्निस फेसलिफ्ट से भी पर्दा उठा दिया है। नई Ignis में BS6 पेट्रोल इंजन के साथ कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। वहीं इस कार के लिए बुकिंग आज से (7 फरवरी) से खोल दी जाएंगी। अगर आप मारुति की इग्निस फेसलिफ्ट को खरीदन चाहते हैं,तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।