कार सेक्टर में माइलेज वाली हैचबैक कारों के साथ जिन कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है वो है मिनी एसयूवी जो कम बजट में बढ़िया डिजाइन और फीचर्स के साथ आती हैं।
अगर आप भी कम से कम बजट में एक मिनी एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए देश की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी के बारे में जो आकर्षक डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स और बढ़िया माइलेज भी देती है।
यहां हम बात कर रहे हैं मारुति एस्प्रेसो के बारे में जो अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी है जिसे इसकी कीमत, माइलेज और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। अगर आप इस माइक्रो एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
Maruti S-Presso: मारुति एस्प्रेसो अपनी कंपनी की इकलौती माइक्रो एसयूवी है जिसे कंपनी ने चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है।
Maruti S-Presso Engine And Transmission: मारुति एस्प्रेसो के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998 सीसी का 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Tata Nexon एसयूवी खरीद सकते हैं फाइनेंस प्लान के साथ 6 लाख के बजट में, जानें क्या है ऑफर की डिटेल)
Maruti S-Presso Mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति एस्प्रेसो पेट्रोल इंजन पर 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। मगर सीएनजी किट पर यही माइलेज बढ़कर 31.2 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– Top 3 Best Selling SUV April 2022: अप्रैल में ये टॉप 3 एसयूवी बनी बेस्ट सेलिंग जिन्हें लोगों ने जमकर खरीदा, पढ़ें पूरी डिटेल)
Maruti S- Presso Features: मारुति एस्प्रेसो के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti S- Presso Safety Features: सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti S- Presso Price: मारुति सुजुकी ने इस माइक्रो एसयूवी को 3,99,500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप 5,64,000 रुपये हो जाती है।