Maruti’s Upcomings cars: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने भारत में इस साल के शुरुआत में नई विटारा ब्रेज़ा पेट्रोल को लॉन्च किया था। जिसके बाद Ignis और Dzrie फेसलिफ्ट्स को पेश किया गया। फिलहाल आपको बता दें, कंपनी इस वर्ष भारत में अपनी तीन और नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। आइए विस्तार से बताते हैं, कौन-कौन सी होंगी ये तीन कार:

1. MARUTI SUZUKI S-CROSS PETROL: भारत में कंपनी की सबसे पहली कार S-CROSS पेट्रोल होगी। इस कार को जून के अंत तक डीलरशिप पर पहुंचाया जाएगा। बता दें, कंपनी ने इसे इस साल ऑटो एक्सपो में भी पेश किया था। इस क्रॉसओवर को तीन वेरिएंट्स डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा में लॉन्च यिा जाएगा। जिसमें बीएस6-कंम्पलाइंट 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस पावरट्रेन का इस्तेमाल Ertiga, Ciaz और नई Vitara Brezza में भी किया जाता है। यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

2.MARUTI SUZUKI SWIFT: मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक ने हाल ही में देश में अपने 15 वर्ष पूरे किए हैं। आने वाले कुछ महीनों में मारुति इसके मॉडल लाइनअप को अपडेट करेगी। हालांकि इसकी लांचिंग को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है। कि नई कार में नई डिज़ाइन की गई ग्रिल होगी, जिसमें ड्यूल-टोन फिनिश के साथ नया बम्पर और एलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें सबसे बड़ा बदलाव 91PS की पावर के सा​थ 1.2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन के रूप में आएगा जिसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स में जोड़ा गया है।

3. MARUTI SUZUKI S-PRESSO: मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के सीएनजी मॉडल को इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार को आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है। जिसमें BS6 कंम्पलइंट 1.0 लीटर K10B पेट्रोल इंजन को CNG किट के साथ जोड़ा जाएगा। यह सीएनजी मोड में 5,500rpm पर 59.14PS की पीक पॉवर और पेट्रोल मॉडल में 67.98PS की पावर देगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की उम्मीद है।