Maruti S-Cross Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी Maruti S-Cross की खरीद पर पूरे 1.12 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि, इस एसयूवी में भी उसी इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि आपको हालिया लांच एमपीवी XL6 में मिलता है। तो आइये जानते हैं इस एसयूवी की खरीद पर आप कैसे कर सकेंगे बचत —

Maruti S-Cross की खरीद पर आप पूरे 1.12 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। जिसमें कंपनी 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 22,900 रुपये का एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। इस एसयूवी के साथ कंपनी बतौर स्टैंडर्ड 2 साल की वारंटी देती है जिसे बढ़ाकर आप 3 साल तक करवा सकते हैं।

इस एसयूवी में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का DDiS डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 88.5bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 25.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

S-Cross इस समय चार अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके एंट्री लेवल Sigma वैरिएंट की कीमत 8.87 लाख रुपये, Delta वैरिएंट की कीमत 9.97 लाख रुपये, Zeta वैरिएंट की कीमत 10.48 लाख रुपये और टॉप Alpha वैरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग किया है जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है।