Maruti Suzuki भारत में अपनी नई ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी 5 डोर (Maruti Jimny 5 Door) को लॉन्च करने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस मारुति जिम्नी को स्पॉट किया गया है जिसमें इसके डिजाइन, एक्सटीरियर और इंटीरियर की काफी जानकारी सामने आई है।
Maruti Suzuki Jimny 3 Door वेरिएंट इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद है जो अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर भी है। मारुति भारत में इसका 5 डोर वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली महिंद्रा थार 5 डोर (Mahindra Thar 5 Door) और फोर्स गुरखा (Force Gurkha) के साथ होगा।
मारुति जिम्नी 5 डोर (Maruti Jimny 5 Door) को हाल ही में लद्दाख में एक टीवीसी की शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मारुति जिम्नी की लीक फोटोज के मुताबिक, इस एसयूवी के फ्रंट पर Jimny की ब्रांडिंग की गई है।
एक्सटीरियर की बात करें तो Maruti Jimny 5 Door में कंपनी ने चौड़े फेंडर्स, हाई बोनट लाइन, बुच बॉक्सी सिलुएट, टॉल बॉडी, और बड़ा ग्लास एरिया को दिया है। इसके साथ ही इसके फ्रंट में रियर डिजाइन वाली एलईडी हेड लाइट को दिया गया है जो इसके इंटरनेशनल वेरिएंट में नहीं मिलती है।
Maruti Jimny 5 Door leaked image में इस एसयूवी में हार्ड टॉप दिया गया है लेकिन रूफ रेल्स को नहीं लगाया गया है जबकि इससे पहले लीक हुई फोटो में इस कार की रूफ पर रूफ रेल्स को दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसका हार्ड रूफ और रिमूवेबल रूफ दोनों वेरिएंट मार्केट में पेश करेगी ताकि महिंद्रा थार का मुकाबला किया जा सके।
Maruti Jimny 5 Door Engine and Transmission
इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी इसमें 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड K15B इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 104 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी इसमें ऑल व्हील ड्राइव 4X4 का विकल्प भी देगी।
Maruti Jimny 5 Door Launch Date
लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा हीं कया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस ऑफ रोड एसयूवी को 2023 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है लेकिन उससे पहले कंपनी इसे 2023 Auto Expo में डिस्प्ले कर सकती है।