मारुति सुजुकी ने आखिरकार लोगों के इंतजार को खत्म करते अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम से पर्दा हटाकर उसके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी जिस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 20 जुलाई के दिन लॉन्च करने वाली है उसे मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) नाम दिया गया है।

नाम की घोषणा करने के साथ ही कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की प्री बुकिंग को भी आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी नेक्सा शोरूम पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये की टोकन अमाउंट तय किया है।

मारुति ग्रैंड विटारा के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर K15C डुअल जेट इंजन देने वाली है जिसके साथ माइल्ड टेक्नोलॉजी को दिया जाएगा।

इस इंजन के साथ 177.6V का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है जो फ्यूल खत्म होने की स्थिति में इस एसयूवी को 25 से 30 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकता है।

इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड सीवीटी (पैडल शिफ्टर्स के साथ) का विकल्प दे सकती है। जिसमें 2WD और 4WD कंफीग्रेशन दिए जाने की संभावना है।

मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, वॉयस कमांड, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, क्रूजर कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंट्र्मेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

मारुति ग्रैंड विटारा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, छह एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, जैसे कई और सेफ्टी फीचर्स को दिया जा सकता है।

कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की अब तक की सबसे महंगी एसयूवी होने वाली है जिसकी शुरुआती कीमत कीमत 18 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

मार्केट में उतरने के बाद इस मारुति ग्रैंड विटारा का मुकाबला, हुंडई क्रेटा, निसान मैग्नाइट, किया सेल्टोस, महिंद्रा एक्सयूवी 300, टाटा पंच, जैसी कारों के साथ होना तय माना जा रहा है।