भारत में ऑटो सेक्टर के कार बाजार में बड़े परिवारों को ध्यान में रखते हुए 7 सीटर कारों के चुनिंदा विकल्प मौजूद हैं। जिसमें मारुति, रेनॉल्ट, महिंद्रा, टाटा जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं।

अगर आपका परिवार बड़ा है या आप एक 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं देश की उन दो 7 सीटर कारों के बारे में जो न सिर्फ आपके बजट में आएंगी बल्कि माइलेज और प्रीमियम फीचर्स भी देंगी।

इसमें हमने चुना है मारुति अर्टिगा और रेनॉल्ट ट्राइबर कार को। ये दोनों ही कार 7 सीटर कार हैं जो कम बजट में आती हैं। जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर वो बात जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा कंपनी की बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार है जिसको इसके फीचर्स और माइलेज के चलते खासा पसंद किया जाता है। इसको कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने दिया है 1.5 लीटर वाला 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन।

यह इंजन 105 पीएस की अधिकतम पावर और 138 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 4 स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया है।

इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल पर 19.1 किलोमीटर की माइलेज देती है। लेकिन यह कार सीएनजी मोड पर 26.08 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.81 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 10.59 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Renault Triber: रेनॉल्ट ट्राइबर का नाम भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में लिया जाता है। इस कार को कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। ट्राइबर में 3 सिलेंडर वाला 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो 999 सीसी का है।

यह इंजन 72 पीएस की अधिकतम पावर और 96 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ दिया गया है 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जिसके साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा रहा है।

इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.95 लाख रुपये हो जाती है।