Maruti Ertiga S-CNG Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल (MPV) कार Ertiga S-CNG को पेश किया था। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 8.95 लाख रुपये तय की है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एमपीवी कार में कंपनी ने खास तकनीक का प्रयोग किया है, जिससे ये बेहतर माइलेज प्रदान करती है।

कंपनी का दावा है कि 7 सीटों वाली ये कार 26 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम का माइलेज प्रदान करती है। ये देश की पहली CNG कार है, जिसे नए मानकों के अनुसार BS6 इंजन के साथ पेश किया गया है। इसे सबसे पहली बार बीते ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने प्रदर्शित किया था। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही ये कार 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है।

इंजन और पावर: नई Maruti Ertiga CNG में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 91Bhp की पावर और 122 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इसका पावर आउटपुट रेग्युलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले थोड़ा कम जरूर है, लेकिन इसका असर सामान्य तौर पर ड्राइविंग के दौरान पता नहीं चलता है। नेचुरल पेट्रोल इंजन सामान्य तौर पर 104 Bhp का पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस कार का कुल वजन 1235 किलोग्राम है, बावजूद इसके ये कार बेहतर परफार्मेंस और माइलेज प्रदान करती है। इसमें कंपनी ने प्रोजेक्टर हेडलैंप, बॉडी कलर्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), 3डी टेल लैंप, क्रोम फ्रंट ग्रिल, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, फुल व्हील कैप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार के भीतर कंपनी ने डुअल टोन इंटीरियर का प्रयोग किया है।

बेहतरीन हैं फीचर्स: कार के भीतर आपको दूसरे पंक्ति में भी ऑर्म रेस्ट, सभी सीटों पर हेड रेस्ट, गियर शिफ्ट नॉब पर क्रोम, पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, दूसरी पंक्ति में AC वेंट्स, इलेक्ट्रिकल एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड सेंसटिव डोर लॉक और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

क्यों है बेहतर विकल्प: Maruti Ertiga CNG अपने सेग्मेंट की बेहतरीन कारों में से एक है। ये न केवल आपको बेहतर माइलेज प्रदान करता है, बल्कि इस कार के साथ कंपनी बेहतर वारंटी भी दे रही है। इसमें दिया गया कंपनी फिटेड CNG सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका डिजाइन पूरी तरह से लीक प्रूफ है, जो कि आपकी ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है। बतौर सीएनजी कार ये एक बेहद ही जरूरी फीचर है।