देश के कार सेक्टर में 7 सीटर कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट और देश की सबसे कम कीमत वाली 7 सीटर Maruti Eeco के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज और केबिन स्पेस के लिए पसंद की जाती है।

Maruti Eeco 7 Seater STD Price

मारुति ईको 7 सीटर स्टैंडर्ड की शुरुआती कीमत 4,92,200 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 5,49,876 रुपये हो जाती है। इस 7 सीटर एमपीवी को अगर आप पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इसे खरीदने के लिए आसान फाइनेंस प्लान जिसमें आप इसे बहुत कम डाउन पेमेंट के जरिए घर ले जा सकेंगे।

Maruti Eeco 7 Seater STD Finance

मारुति इको को अगर कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 5 लाख रुपये होना जरूरी है लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपको मात्र 52 हजार रुपये की जरूरत पड़ने वाली है जो आप इस फाइनेंस प्लान की डिटेल में जानेंगे।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, इस कार के लिए लोन अप्लाई करने पर बैंक 4,66,727 रुपये का लोन देगा और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 52,000 रुपये इस कार की न्यूनतम डाउन पेमेंट के लिए देने होंगे और उसके बाद आपको अगले पांच साल तक हर महीने 9,871 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

मारुति ईको को खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप इस एमपीवी के इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Maruti Eeco 7 Seater STD Engine and Transmission

मारुति ईको में 1196 सीसी का इंजन दिया गया है जो 72.41 पीएस की पावर और 16.11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Maruti Eeco 7 Seater STD mileage

मारुति सुजुकी दावा करती है कि ये ईको 7 सीटर 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Eeco 7 Seater STD Features

मारुति ईको में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एयर कंडीशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।