Maruti Dzire Tour S-CNG: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने बाजार में अपनी नई कार Dzire Tour को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कंपनी ने पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट में पेश किया है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.80 लाख रुपये और CNG वैरिएंट की कीमत 6.36 लाख रुपये से लेकर 6.40 लाख रुपये तय की गई है।

दरअसल, यह नई कार Dzire के पिछले सेकेंड जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का K12M डुअल वीवीटी इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 82 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने इस कार में नए इंजन को इसलिए शामिल नहीं किया है ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके।

Maruti Tour S को कैब सर्विस में खास प्रयोग किया जाता है। कम कीमत, लो मेंटेनेंस और बेहतर माइलेज के चलते इस कार को फ्लीट इत्यादि में ज्यादा प्रयोग किया जाता है। बता दें कि, कंपनी ने बीते 16 मार्च को घोषणा की थी कि, कंपनी अपने Tour रेंज के वाहनों की बिक्री कमर्शियल चैनल के माध्यम से करेगी। इसी शोरूम के माध्यम से इस कार की भी बिक्री की जाएगी।

Maruti Dzire देश की बेस्ट सेलिंग एंट्री लेवल सिडान कार है। हाल ही में कंपनी ने इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल को भी बाजार में पेश किया था। इसमें कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही नए अपडेटेड BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि नई Maruti Dzire का पेट्रोल ऑटोमेटिक वर्जन 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करेगा। इस कार की शुरुआती कीमत 5.89 लाख रुपये तय की गई है।