2020 Maruti Dzire : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Dzire के नेक्सट वर्जन पर काम कर रही है, जिसे भारत में अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, Dzire नेमप्लेट को सबसे पहले साल 2008 में Swift हैचबैक से अलग किया गया था।
मारुति सुजुकी ने पहली बार 2008 में भारत में डिजायर नेमप्लेट की शुरुआत की थी। और यह कार इस समय अपनी तीसरी पीढ़ी में है। जो मई 2020 में अपना तीसरा वर्ष पूरा करेगी। 2019 में Dzire की लगभग दो लाख युनिट सेल की गई हैं। जो पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत कम रही। 2020 मारुति सुजुकी डिजायर के मिड-स्पेक वेरिएंट में भी वर्तमान में मिलने वाले टॉप-एंड वेरिएंट के फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
इसकी फीचर लिस्ट में ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, क्लाउड-बेस्ड कनेक्टिविटी फंक्शन्स के साथ स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। जिसमें लाइव ट्रैफिक, व्हीकल अलर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। बता दें, कंपनी इन फीचर्स को अपकमिंग Vitara Brezza और Ignis में भी पेश करेगी।
2020 Dzire में 1.2-लीटर K-सीरीज VVT पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 82बीएचपी की पावर और 113एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि यह इंजन पहले से ही BS6 कंम्पलाइंट है, तो इसमें अन्य कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बता दें, बीएस6 Dzire की भारत में अब तक पांच लाख से अधिक यूनिट सेल हो चुकी हैं।
वहीं Auto Expo 2020 में Swift Hybrid को भी पेश किया गया है। ग्लोबल मार्केट में मौजूद इस कार को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया गया है। Maruti Swift लंबे समय से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसके नए वर्जन में कंपनी अपनी स्मार्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक SHVS का भी प्रयोग करेगी।