कॉम्पैक्ट सिडान सेग्मेंट की लीडर Maruti Dzire के नए बेस वैरिएंट को बाजार में लाने की तैयारी हो रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लांच किया था। अब इसके नए बेस मॉडल LXI को डीलरशिप यार्ड में स्पॉट किया गया है। कंपनी ने इस कार में कुछ बदलाव किए हैं जो कि पिछले मॉडल से इसे अलग बनाते हैं।
गाड़ीवाड़ी में छपी रिपोर्ट के अनुसार इसके फ्रंट में कंपनी ने नए ट्वीक्ड बंपर और नए रेडिएटर ग्रिल के साथ ही आकर्षक फॉगलैंप को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें मल्टी रिफ्लेक्टर टाइप हेडलैंप, स्टैंडर्ड हाइलोजन बल्ब का प्रयोग किया है। जो कि टॉप वैरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया जाता है। यदि साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें केवल कंपनी ने एलॉय व्हील की जगह पर स्टील व्हील का प्रयोग किया है, जिसमें व्हील कैप भी नहीं दिया गया है।
Maruti Dzire के इस नए बेस वैरिएंट में ब्लैक कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) दिया है, जो कि टॉप वैरिएंट में बॉडी कलर्ड दिया जाता है। जो कि कार को थोड़ा प्रीमियम फील देता है। कंपनी ने इस कार में इसके एंट्री लेवल के लिहाज से कुछ जरूरी फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है।
मिलेंगे यह खास फीचर्स: जहां तक फीचर्स की बात है तो इस कार में फ्रंट में दो पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, मैनुअल AC, डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। एंट्री लेवल वैरिएंट के तौर पर ये सरकार द्वारा निर्देशित जरूरी फीचर्स हैं।
हालांकि इसके टॉप वैरिएंट्स में कंपनी ने कई अन्य फीचर्स को भी दिया जा रहा है। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सभी चारों दरवाजों में पावर विंडो, स्टीयरिंग व्हील में टिल्ट एड्जेस्टेबल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्टप्ले स्टूडियो भी दिया गया है, जिसे आप एंड्राएड ऑटो और एप्पल कार प्ले से भी कनेक्ट कर सकते हैं।
नई बेस Maruti Dzire में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग कर रही है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के इंजन के मुकाबले 7PS तक ज्यादा पावर देती है। यह इंजन अब 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया गया है।

