कार सेक्टर का हैचबैक सेगमेंट सबसे ज्यादा कार वाला है जिसमें कम बजट से लेकर मिड रेंज में आने वाली प्रीमियम कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जो अपनी माइलेज के अलावा अपने फीचर्स के लिए पसंद की जाती हैं।

हैचबैक सेगमेंट में मौजूद कारों में हम बात कर रहे हैं मारूति सेलेरियो के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज और डिजाइन के लिए भी पसंद की जाती है। कंपनी ने इस कार को हाल ही में अपडेटेड फीचर्स और माइलेज के साथ मार्केट में उतारा है।

मारुति सेलेरियो एलएक्सआई यानी इस कार के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 5,25,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है ऑन रोड होने पर कार की कीमत 5,92,780 रुपये हो जाती है।

अगर आप इस कार को पसंद करते हैं तो जान लीजिए इस कार की कीमत के बाद इसे खरीदने का वो फाइनेंस प्लान जिसमें 6 लाख रुपये का बजट न होने पर आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई के साथ ये कार खरीदी जा सकती है।

Maruti Celerio LXI Finance Plan के साथ खरीदने के लिए आपको 59,000 रुपये की जरूरत पड़ेगी। ऑन लाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आप इस कार को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो बैंक इसपर 5,33,780 रुपये का लोन देगा जिसपर 9.8 प्रतिशत का ब्याज लिया जाएगा।

लोन मिलने के साथ ही आपको 59,000 रुपये इस की डाउन पेमेंट के लिए देने होंगे जिसके बाद आपका लोन शुरू हो जाएगा। इस को को चुकाने के लिए आपको 5 वर्ष का समय दिया जाएगा और इन पांच वर्षों में आपको हर महीने 11,289 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

फाइनेंस प्लान के जरिए इस कार को खरीदने से पहले आप अपनी बैंकिंग और सिबिल स्कोर को जरूर ठीक कर लें क्योंकि अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक अपने प्लान में तब्दीली कर सकता है।

मारुति सेलेरियो एलएक्सआई को खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान जानने के बाद आप इस कार की कंप्लीट डिटेल भी जान लीजिए।

Maruti Celerio LXI mileage

ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज के मुताबिक, ये मारुति सेलेरियो 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti Celerio LXI Engine and Transmission

इस कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह इंजन 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Celerio LXI Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर मिरर, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लैंप, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।