Maruti Brezza Bookings: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। इधर बीच सरकार ने कोरोना की स्थिति के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में ढील दी है, जिसके बाद वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने डीलरशिप पर ऑपरेशन शुरू किया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने इस लॉकडाउन के बीच Vitara Brezza के 25,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है।

Maruti Brezza को कंपनी इस साल की शुरूआत में नए पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में लांच किया था। अब तक यह एसयूवी केवल डीजल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध थी। हालांकि डीजल वैरिएंट को कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इस एसयूवी को पहली बार बीते ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया गया था।

कंपनी ने नई Maruti Brezza के डिजाइन से लेकर इंजन तक कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाते हैं। इसके पिछले मॉडल में कंपनी ने 1.3-लीटर की क्षमता का DDiS डीजल इंजन का प्रयोग किया था, जो कि Fiat से लिया गया था। इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी अपनी Ciaz सिडान में भी कर चुकी है।

इंजन में बदलाव: इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता के K-सीरीज इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 105hp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का भी प्रयोग किया है जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है।

नया स्पोर्टी डिजाइन: कंपनी ने नए डिजाइन के रेडिएटर ग्रिल का प्रयोग किया है, इसके अलावा इसमें LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) को शामिल किया गया है। इस एसयूवी में 16 इंव का डुअल टोन एलॉय व्हील, फॉक्स स्कीड प्लेट, बड़े फॉग लैंप, LED टेल लाइट्स भी दिया गया है। जो कि इसके एक्सटीरियर को और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसमें डुअल टोन पेंट स्कीम को शामिल किया गया है।

माइलेज और कीमत: कंपनी ने नई Maruti Brezza स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है, जो कि बेशक इसके माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट 17.03 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट 18.76 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। नई मारुति ब्रेजा पेट्रोल को कुल 8 वैरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 7.34 से लेकर 11.40 लाख रुपये तक तय की गई है।