Maruti Brezza Petrol : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki अपनी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार ब्रेजा के पेट्रोल वर्जन को जल्द लॉन्च कर सकती है। जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। नई ब्रेजा में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। जिसे कंपनी मारुति सियाज और अर्टिगा वाले 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से रिप्लेस कर सकती है

नया इंजन SHVS डुअल बैटरी के साथ लॉन्च होगा। जो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वर्तमान में ब्रेजा 1.3 लीटर का डीजल इंजन के साथ आती है, जिसके बीएस6 कंम्प्लाइट होने को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देगी, जिसमें ईंधन क्षमता को कम करने के लिए कंपनी द्वारा स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ESP का फीचर नहीं दिया जाएगा।

नई मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट मेंं नए एलईडी डीआरएलएस, नए सिल्वर इंसर्ट के साथ रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और बड़ा फॉग लैंप मिलेगा। वहीं हैंडलैंप की शेप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया अपहोल्स्ट्री और अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की भी संभावना है।

नई कार में दो नए कलर शेड, सिजलिंग रेड और टॉर्क ब्लू मिलेंगे। वहीं इसके इंटीरियर में तीन डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट शेड कॉम्बिनेशन केा भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा ब्रेजा के टॉप वैरिएंट में पावर-फोल्डिंग विंग मिरर के साथ वायरलेस चार्जिंग का भी विकल्प मिल सकता है।

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में मारुति Vitara Brezza लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं इस सेग्मेंट बीते कुछ दिनों में प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई है। कीमत की बात की जाए, तो 2020 Vitara Brezza पेट्राल वर्तमान में ​बिक्री के लिए मौजूद डीजल संस्करण से सस्ती होगी। जो लॉन्च होने के बाद Hyundai Venue, Mahindra XUV300 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।