Maruti Brezza Petrol : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ब्रेजा के पेट्रोल वर्जन को जल्द लॉन्च कर सकती है। वर्तमान में ब्रेजा 1.3 लीटर का डीजल इंजन के साथ आती है, जिसे कंपनी मारुति सियाज और अर्टिगा वाले 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से रिप्लेस कर सकती है। बता दें,यह मोटर 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा।
Vitara Brezza वर्तमान में 1.3 लीटर मल्टीजेट 4 सिलेंडर युक्त इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 90PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ब्रेजा फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर K15B, 4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो SHVS डुअल बैटरी के साथ लॉन्च होगा। नया इंजन 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
नई मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट मेंं नए एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएलएस, नए सिल्वर इंसर्ट के साथ रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और बड़ा फॉग लैंप मिलेगा। इसके अलावा इसमें एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया अपहोल्स्ट्री और अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की भी संभावना है। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में मारुति Vitara Brezza लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं इस सेग्मेंट बीते कुछ दिनों में प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई है। कीमत की बात की जाए, तो 2020 Vitara Brezza पेट्राल की कीमत 6 से 9 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) के बीच तय की जा सकती है।
लंबे समय से मारुति Vitara Brezza अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। रिपोर्ट के मुताबिक Maruti भारत में नए एमिशन के लागू होने से पहले अपने सभी वाहनों को अपडेट करने पर काम कर रही है। हाल ही में Ignis फेसलिफ्ट की पहली तस्वीर भी सामने आई है। जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।