मारुति की Ciaz सेडान कार की सेल में फरवरी 2022 में 26.62 प्रतिशत की ग्रोंथ हुई है। अगर आप भी सस्ती कीमत में मारुति Ciaz कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सेकेंड हैंड कार बेचने वाली तीन वेबसाइट पर 4 से 5 लाख रुपये की कीमत में मारुति Ciaz खरीदने का मौका मिलेगा। इस ऑफर में आपको Ciaz कार पर ईएमआई और वारंटी के साथ कई बेहतरीन ऑफर मिलेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में….

Cars24 वेबसाइट पर मौजूद मारुति Ciaz सेडान कार 2014 का मॉडल है ये कार एक लाख तेरह हजार किलोमीटर चली है और अगर इसे आप खरीदते हैं तो आप इसके सेकेंड ओनर होंगे। Cars24 वेबसाइट पर लिस्टेड ये कार केवल 5 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार जीरो डाउन पेमेंट पर इस कार को खरीदा जा सकता है। जिसके लिए आपको 11,527 रुपये की ईएमआई देनी होगी।

Droom वेबसाइट पर मारुति Ciaz का 2015 का मॉडल लिस्टेड है। इस कार को खरीदने के लिए आपको 5 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। जिसके लिए आपको 9,775 रुपये की ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं इस कार की कंडिशन की बात करें तो ये कार केवल 20 हजार किलोमीटर चली है अगर इसे आप खरीदते हैं तो Ciaz के आप सेकेंड ओनर होंगे।

मारुति के सेकेंड हैंड कार के प्लेटफॉर्म True Value पर 2016 मॉडल लिस्टेड है इसके लिए आपको केवल 4 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। ये कार 2 लाख 29 हजार किलोमीटर चली है और इसमें आपको डीजल इंजन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Tata Altroz ऑटोमैटिक हैचबैक कार जल्द होगी लॉन्च, जानिए फीर्च और स्पेसिफिकेशन

इन तीनो ही वेबसाइट पर लिस्टेड मारुति Ciaz की टेस्ट ड्राइव की जा सकती है। इसके साथ ही Cars24 और Droom वेबसाइट पर मौजूद Ciaz पर आपको एक साल की वारंटी मिलेगी।