देश के कार सेक्टर में सबसे ज्यादा हैचबैक सेगमेंट को पसंद किया जाता है। जिसकी वजह है कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और स्टाइल वाली कारों का मिलना। अगर आप भी कम कीमत में ज्यादा माइलेज और फीचर्स के साथ स्टाइल वाली कार खरीदना चाहते हैं। तो यहां जान सकते हैं उन दो कारों की पूरी जानकारी जो कम बजट में देती हैं प्रीमियम फीचर्स।

इस तुलना में हमने चुना है मारुति बलेनो और फॉक्सवैगन पोलो कार को। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स, और माइलेज की पूरी जानकारी। जाकि आपको डिटेल लेने के लिए इधर उधर न जाना पड़े।

Maruti Baleno: मारुति बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसको कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार ने अपने डिजाइन और फीचर्स के चलते अपनी मजबूत मार्केट बना ली है।

कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर वाला 1197 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ मारुति ने 5 स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 23.7 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.30 लाख रुपये हो जाती है।

Volkswagen Polo: फॉक्सवैगन पोलो एक छोटी लेकिन दमदार कार है जो फीचर्स और अपने स्लीक स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद की जाती है। कंपनी ने इस कार को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है।

(ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

पोलो में कंपनी ने 1.0 लीटर वाला 999 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी रखा गया है।

इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 16.47 किलोमीटर से लेकर 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.99 लाख रुपये हो जाती है।

लेकिन यही 6.16 लाख की शुरुआती कीमत आरटीओ की फीस 49,485 रुपये और इंश्योरेंस के 30,078 रुपये और दूसरे खर्च देने के बाद ओन रोड होने पर 7,02,963 रुपये की हो जाती है।