कार सेक्टर में मौजूद तमाम सेगमेंट में अलग अलग कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाली कार मौजूद हैं जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड हैचबैक सेगमेंट में आने वाली कारों की होती है।

अगर आप भी मिड रेंज में एक बढ़िया माइलेज वाली हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट को प्रीमियम कारों की डिटेल जो अपने फीचर्स, माइलेज और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।

यहां कार कंपेयर में आज हमारे पास है मारुति बलेनो और होंडा जैज, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Maruti Baleno:  मारुति बलेनो अपनी कंपनी की पॉपुलर कारों में एक है जिसे हाल ही में कंपनी ने नए फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया है।

इस कार में 1197 सीसी का 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति बलेनो 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है। मारुति बलेनो की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.71 लाख रुपये हो जाती है।  

Honda Jazz: होंडा जैज हैचबैक सेगमेंट की प्रीमियम कारों में जिसे इसके डिजाइन और केबिन स्पेस के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने तीन ट्रिम्स के साथ इसे मार्केट में उतारा है।

इस कार में 1199 सीसी का 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि ये होंडा जैज 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। होंडा जैज की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10.21 लाख रुपये हो जाती है।