Maruti Car’s Discount: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनो नेक्सा शोरुम के माध्यम से बेची जाने वाली BS6 गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। जिसमें कंपनी की हैचबैक से लेकर शानदार सेडान गाड़ियां शामिल हैं। अगर आप मारुति की गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आइए बताते हैं कि कौन-सी कार पर आपको कितना लाभ मिल सकता है।
मारुति BS6 कारों के वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग ऑफर और डिस्काउंट उपलब्ध हैं, जैसे कंपनी Ignis के सिग्मा वेरिएंट पर 20,000 रुपये, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
मारुति BS6 Baleno के पेट्रोल वर्जन पर 20,000 रुपये की नकद छूट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे ही है। वहीं XL6 पर सिर्फ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ ही सियाज के टॉप-स्पेक अल्फा वैरिएंट पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इसके सिग्मा, डेल्टा और जेटा जैसे अन्य वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद लाभ, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बता दें, मारुति की एस-क्रॉस का फिलहाल सिर्फ डीजल वर्जन उपलब्ध है, जिसके पेट्रोल वर्जन को कंपनी जल्द लॉन्च करने के तैयारी में है। एस-क्रॉस पेट्रोल में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर युक्त K15B पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ हाल ही में विटारा ब्रेजा को भी लॉन्च किया गया है। यह मोटर 104 BHP की पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी एस-क्रॉस के पेट्रोल वर्जन में नया स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ SHVS माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का भी प्रयोग कर सकती है।