Maruti Suzuki Best Selling Cars: पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है, शुरूआती दौर में देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। लेकिन अब सरकार ने लॉकडाउन में ढ़ील दी है जिसके बाद कारोबार पटरी पर आया है। जहां एक तरफ कोरोना ने देश के दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री को बुरी तरह से प्रभावित किया है वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की यह 5 कारें बिक्री के मामले में तेजी से आगे निकल रही हैं। तो आइये जानते हैं उन कारों के बारे में जिनकी डिमांड कोरोना काल में भी सबसे ज्यादा है।

5)- Maruti Dzire: मारुति की सबफोर मीटर कॉम्पैक्ट सिडान अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार है। कंपनी ने बीते जुलाई महीने में इस कार के 9,046 यूनिट्स की बिक्री की है जिससे यह कंपनी की तरफ से 5वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। हालांकि पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले इसकी बिक्री में 30% की गिरावट आई है, पिछले साल के जुलाई महीने में कंपनी ने इस कार के 12,923 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 8.8 लाख रुपये के बीच है।

4)- Maruti Swift: इस कोरोना काल में कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बीते जुलाई महीने में इस कार के कुल 10,173 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले यह आंकड़ा 20% तक कम है। पिछले साल के जुलाई महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 12,677 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। इस कार की कीमत 5.19 लाख रुपये से लेकर 8.02 लाख रुपये के बीच है।

3)- Maruti Baleno: कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो इस सूची में तीसरे पायदान पर है। कंपनी ने बीते जुलाई महीने में इस कार के कुल 11,575 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के जुलाई महीने में कंपनी ने इस कार के महज 10,482 यूनिट्स की ही बिक्री की थी। कंपनी इस कार की बिक्री अपने नेक्सा शोरूम के माध्यम से करती है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। इस कार की कीमत 5.63 लाख रुपये से लेकर 8.96 लाख रुपये के बीच है।

2)- Maruti WagonR: मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय के नाम से मशहूर हैचबैक कार मारुति वैगनआर कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। बीते जुलाई महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 13,515 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है। पिछले साल के जुलाई महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 15,062 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG विकल्प के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। इस कार की कीमत 4.45 लाख रुपये से लेकर 5.94 लाख रुपये के बीच है।

1)- Maruti Alto: यह छोटी कार न केवल कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है बल्कि देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। बीते जुलाई महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 13,654 यूनिट्स की बिक्री की है। कोरोना काल के बावजूद इस कार की बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछले साल के जुलाई महीने में कंपनी ने इस कार के केवल 11,577 यूनिट्स कारों की ही बिक्री की थी। यह कंपनी की सबसे सस्ती कार है, इसकी कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये के बीच है।