Best Selling Cars in India: कोरोना संकट के बीच देश का ऑटो सेक्टर धीमी गति से पटरी पर आ रहा है। देश भर में डीलरशिप पर काम काज शुरू होने के बाद वाहनों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है। हाल ही में बीते जुलाई महीनों में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट को पेश किया गया। जिसके अनुसार एंट्री लेवल हैचबैक कारों के मामले में Maruti Alto से लेकर S-Presso जैसी कारों की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है, तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में –
3- Renault Kwid: रेनो की एंट्री लेवल कार क्विड बिक्री के मामले में अपने सेग्मेंट की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले इस कार की बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। बीते जुलाई महीने में कंपनी ने 3,007 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में महज 2,684 यूनिट्स थी। भारतीय बाजार में यह कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती कार है, इसकी शुरूआती कीमत महज 2.94 लाख रुपये तय की गई है।
2- Maruti Suzuki S-Presso: वहीं दूसरे पायदान पर मारुति की एसयूवी लुक वाली छोटी कार S-Presso रही है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड, L और V शामिल है। बीते जुलाई महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 3,604 यूनिट्स की बिक्री की है। इस कार में कंपनी ने 1.0-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 68 PS की पावर और 90 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 3.7 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच है। यह कार CNG विकल्प के तौर पर भी उपलब्ध है।
1- Maruti Suzuki Alto: एंट्री लेवल हैचबैक सेग्मेंट में मारुति अल्टो देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। कंपनी ने बीते जुलाई महीने में इस कार के कुल 13,654 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले 18 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के जुलाई महीने में कंपनी ने इस कार के 11,600 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके साथ ही यह देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार भी बनी है। इसकी कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये के बीच है।

