Cars Under 3 lakh: भारत मे बीते अप्रैल से नए बीएस6 मानक लागू हो गए हैं, जिनके चलते अब कार को खरीदने के लिए ग्राहकों को 2 बार सोचना पड़ रहा है। क्योंकि लोगों में नए मानकों के लागू होने के साथ वाहन की कीमत बढ़ने का भी डर बना हुआ है। हालांकि अब वो दिन नहीं हैं, जब हम 1 लाख रुपये की कीमत में Nano को घर ले जा सकते हैं, लेकिन हॉं, 3 लाख रुपये की कीमत में आप एक गाड़ी जरूर खरीद सकते हैं। आइए बताते हैं, 3 लाख के भीतर गाड़ी खरीदने के लिए आपके पास कौन-कौन से विकल्प मौजूद हैं।
Maruti Suzuki Alto: मारुति की यह कार लगातार 16 सालों से कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है, Alto की वित्त वर्ष 2019-20 में 1.48 लाख यूनिट सेल की गई हैं। Maruti Alto में कंपनी 800cc के इंजन का विकल्प देती है, जो 47hp की पावर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। वहीं कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Alto के बेस वैरिएंट Std की कीमत 2.94 लाख रुपये तय की गई है।
Renault Kwid : फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो भारत में Kwid की बदौलत चल रही है। Kwid लांचिंग के बाद से ही लोगों में अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि 3 लाख रुपये के भीतर Kwid का सिर्फ एक ही बेस वैरिएंट Std उपलब्ध है। जिसकी कीमत 2.92 लाख रुपये तय की गई है। इस कार में 800cc का इंजन मिलता है, जो 54hp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
Datsun redi-Go: हमारी सूची की अंतिम कार Datsun redi-Go है। इस कार को कंपनी ने हाल ही में बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। हालांकि यह भारत में मौजूद सबसे सस्ती कार भी है। Datsun redi-Go की कीमत 2.83 लाख एक्स शोरूम तय की गई है। वहीं इसमें Renault Kwid के ही इंजन का प्रयोग किया गया है।