Maruti Alto Most Selling car of India: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो हैचबैक लगातार 16 साल तक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कार रही है। इस कार को सन्र 2000 में लॉन्च किया गया था। बता दें, यह कार भारत के हर सेगमेंट की तुलना में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। इस कार को लोगों ने जमकर खरीदा जिसके पीछे एक बड़ी वजह इस कार की कीमत का बेहद कम होना था।
इस कार को सबसे पहले सितंबर 2000 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद 2008 तक कंपनी ने इस कार की कुल 10 लाख यूनिट बेची हैं। वहीं 2010 में कंपनी ने ऑल्टो के सीएनजी वर्जन लॉन्च किया। जिसे भी ग्राहकों का समर्थन मिला। इसी के चलते 2012 तक इस कार की सेल के आंकड़े 20 लाख पार कर चुके थे। जिसके बाद 2016 तक इस कार 30 लाख लोगों ने खरीदा। वहीं 2019 में मारुति सुजुकी ऑल्टो को बीएस6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक बिक्री का आकलन करते समय यह पाया गया है कि ऑल्टो आम तौर पर देश में पहली बार कार खरीदारों की पहली पसंद है। जिसमें लगभग 76 प्रतिशत ग्राहकों ने इस मॉडल को अपनी पहली कार के रूप में चुना है। कंपनी ने ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुसार ऑल्टो को लगातार अपडेट किया है और कंपनी की लाइनअप में यह पहली कार थी जिसे बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप तैयार किया गया था। इसकी लोकप्रियता में सस्ती होने के अलावा माइलेज का भी बड़ा हाथ है।
बता दें, ऑल्टो पेट्रोल पर 22.05 kmpl और CNG के साथ 31.56 kmpl का माइलेज देती है। वहीं नए सुरक्षा मानदंडों को पूरा करने के लिए हाल ही में ऑल्टो 800 को भी अपडेट किया गया है, जिनमें दोहरे एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी और हाई स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट अलर्ट सिस्टम शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने ऑल्टो के-10 को अब अपने लाइनअप से हटा दिया है।