कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में कम कीमत में आने वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जो अपनी माइलेज और फीचर्स के ले पसंद की जाती हैं। इस सस्ती कारों की मौजूदा रेंज में हम जिस कार के बारे में बात कर रहे है वो मारुति ऑल्टो 800 है।

मारुति ऑल्टो 800 अपने सेगमेंट के साथ देश की सबसे सस्ती कार है। जिसमें हम इसके टॉप मॉडल वेरिएंट मारुति ऑल्टो वीएक्सआई प्लस के बारे में बात कर रहे हैं।

मारुति वीएक्सआई प्लस की शुरुआती कीमत 4,41,500 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 4,86,420 रुपये हो जाती है। अगर आप इस टॉप मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं उस फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें आप ये कार आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई के साथ खरीद सकेंगे।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस मारुति ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 4,37,420 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 49,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 9,251 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

मारुति ऑल्टो वीएक्सआई प्लस पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष की अवधि तय की है और इस दौरान बैंक इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

(ये भी पढ़ेंTop 3 Best Mileage Cars: मात्र 5 लाख के बजट में बंपर माइलेज देती हैं ये टॉप 3 कार, पढ़ें पूरी डिटेल)

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के इंजन से लेकर फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Maruti Alto 800 VXI Plus Engine and Transmission:  कंपनी ने इस कार में 796 सीसी का 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 47.33 बीएचपी की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Maruti Alto 800 VXI Plus mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Maruti Alto 800 VXI Plus Features: मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई प्लस के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स को दिया गया है।