कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में कम बजट वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें मारुति से लेकर टाटा तक की सस्ती कारें मौजूद हैं जिनकी कीमत 2.25 लाख रुपये से शुरू होती है।

अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं बना पा रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं यहां जान लीजिए हैचबैक सेगमेंट की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो को बेहद आसान प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई इस कार का बेस्ट सेलिंग वेरिएंट है जिसकी कीमत 3,94,000 रुपये (एक्स शोरूम) है जो ओन रोड होने पर 4,33,595 रुपये हो जाती है लेकिन आप इस कार को यहां बताए जा रहे डाउन पेमेंट प्लान के जरिए महज 43 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस मारुति ऑल्टो एलएक्सआई को खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इस कार के लिए आपको 3,90,595 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 43 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और इसके बाद हर महीने 8,261 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

इस कार पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 साल की अवधि निर्धारित की है जिसमें बैंक लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

(ये भी पढ़ेंDatsun Redi Go को फाइनेंस प्लान के साथ खरीद सकते हैं आधी से कम कीमत के अंदर, पढ़ें ऑफर की पूरी डिटेल)

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई पर के डाउन पेमेंट प्लान को पढ़ने के बाद आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंKia की इस MPV को मिली बंपर सक्सेस, मात्र 60 दिनों में मिली 50 हजार से ज्यादा बुकिंग, पढ़ें डिटेल)

मारुति ऑल्टो 800 के इंजन और इसकी पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें तीन सिलेंडर वाला 0.8 लीटर इंजन दिया है यह इंजन 48 पीएस की अधिकतम पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसके साथ ही कार में कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, जैसे फीचर्स को दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति ऑल्टो 800 कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।