Mahindra XUV 300 Electric: देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे (S210) कोडनेम दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम करना भी शुरु कर दिया है। एक बार भारतीय बाजार में लांच होने के बाद XUV300 इलेक्ट्रिक सीधे तौर पर Hyundai Kona को टक्कर देगी।
जानकारी के अनुसार Mahindra XUV300 के इलेक्ट्रिक वर्जन में कंपनी ने 130hp के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है। जो कि 40kWh के बैटरी पैक से लैस है। इस एसयूवी में DC फास्ट चार्जिंग सिस्टम को भी दिया गया है, जो कि बेहद कम समय में ही एसयूवी को चार्ज कर देगा। ऐसा माना जा रहा है कि सिंगल चार्ज में ये एसयूवी 300 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगी।
दरअसल, कंपनी इस Mahindra XUV300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को दो बैटरी पैक के साथ बाजार में पेश करेगी। ये जो रेंज उपर बताई गई है वो हाई बैटरी पैक की रेंज होगी। इस एसयूवी में बैटरी के प्रयोग के लिए कंपनी ने LG Chem से हाथ मिलाया है। ये एक कोरियन ब्रांड है जो वाहनों के लिए बैटरी का निर्माण करती है। इसमें हर वाहन की तरह lithium ion बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा।
अपने शानदार ड्राइविंग रेंज के चलते ये एसयूवी सीधे तौर पर Kona इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी। जिसे हाल ही में बाजार में पेश किया गया है। इसमें कंपनी ने 39.2Kwh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि Kona सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इतना ही नहीं इसमें 50kW DC फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है जो कि महज 57 मिनट में ही बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
हालांकि आकार के मामले में XUV300 EV इलेक्ट्रिक Kona से छोटी होगी, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। इस समय हुंडई कोना की कीमत भारतीय बाजार में 23.72 लाख रुपये है। वहीं महिंद्रा पूरी कोशिश करेगी कि XUV300 इलेक्ट्रिक की कीमत को इसके मुकाबले कम से कम रखा जाए।