देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा मोटर्स अपनी नई एसयूवी XUV700 को 14 अगस्त के दिन लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस एसयूवी के एक और प्रीमियम फीचर का खुलासा कर दिया है।
कंपनी ने गुरुवार को इस कार की लॉन्च से पहले घोषणा करते हुए बताया कि इस कार में कंपनी हैंड्स फ्री कमांड के लिए एलेक्सा वॉयस एआई देने जा रही है। ये फीचर अभी तक किसी कार में नहीं दिया गया है।
कंपनी के मुताबिक ये देश की पहली ऐसी कार इंटीग्रेटेड एलेक्सा वॉयस कमांड के जरिए आप महिद्रा एक्सयूवी में बैठ कर पावर विंडो, सनरूफ को ओपन क्लोज, कार का टेंपरेचर कंट्रोल करने, म्यूजिक सिस्टम पर चल रहे गानों को चेंज करने, नेविगेशन पर ट्रैफिक की जानकारी लेने जैसे फीचर्स को सिर्फ मुंह से बोलकर नियंत्रित कर सकते हैं।
इसके अलावा इंटिग्रेटेड एलेक्सा वॉयस कमांड के जरिए आप घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी नियंत्रित कर सकते हैं। एलेक्सा वॉयस कमांड फीचर का सबसे बड़ा फायदा आपको ड्राइविंग के वक्त मिलेगा जब स्टीयरिंग संभालते हुए आप बिना हाथ का इस्तेमाल किए कार के दूसरे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकेंगे।
महिंद्रा एक्सयूवी 700 के दूसरे फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी इस कार को एक फीचर्स के मामले में एक दमदार एसयूवी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में सबसे बड़ा फीचर एलेक्सा वॉयस कमांड का है जिसके बाद इन कप प्यूरीफायर ऑटो बूस्टर हेडलैंप, एक बड़ा इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ के साथ सोनी का म्यूजिक सिस्टम दिया जा रहा है।
(ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
इसके अलावा कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। कार के इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में कंपनी एक दमदार टर्बो डीजल और पेट्रोल इंजन देने वाली है।
जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर का डीजल इंजन होगा। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो ये इंजन 185 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है। इसका डीजल इंजन 200 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है। कार में कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है।
कार की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है महिंद्रा इस कार को 15 से 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।