Mahindra XUV300 W6 AMT: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलु बाजार में इस साल की शुरुआत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 को लांच किया था। अब कंपनी ने इस एसयूवी के W6 वैरिएंट को नए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लांच किया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये तय की गई है।
बता दें कि, ये नया डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट इसके मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स वाले वैरिएंट के मुकाबले तकरीबन 50,000 रुपये महंगा है। लेकिन इसकी कीमत इसके नेक्स्ट वैरिएंट W8 AMT के मुकाबले 1.5 लाख रुपये कम है। जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये है। नए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के अलावा इस एसयूवी के मैकेनिज्म में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसमें भी कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि टर्बो चार्ज डीजल इंजन है। ये इंजन 117hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें प्रयोग किया गया नया ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ड्राइविंग में काफी स्मूथ और रिस्पांसिव है।
इस नए XUV300 W6 वैरिएंट में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट एसिस्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें रूफ रेल, रियर स्पॉयलर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 7.0 का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग भी दिया गया है।
भारतीय बाजार में ये नई XUV300 W6 सीधे तौर पर Maruti Brezza और Tata Nexon को टक्कर देती है। ऑटोमेटिक एसयूवी सेग्मेंट में ये एक बेहतर विकल्प हो सकती है। कंपनी ने इसकी कीमत को कम से कम रखने की कोशिश की है। हालांकि मारुति ब्रेजा डीजल के सेकेंड मॉडल VDi की कीमत 8.93 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट ZDi की कीमत 9.55 लाख रुपये है।