Mahindra Auto इस वर्ष न सिर्फ नई कारों को लॉन्च रही है बल्कि अपनी मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन भी तैयार कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए अवतार को लॉन्च करने के साथ ही मौजूदा एसयूवी का अपडेट वर्जन Mahindra Scorpio Classic लॉन्च किया है।

जिसके बाद अब कंपनी अपनी एक्सयूवी 300 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है जिसे Mahindra XUV300 Facelift नाम दिया है। कंपनी ने इस फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने से पहले इसका टीजर जारी किया है।

Mahindra XUV300 Facelift Teaser को देखने पर इसके एक्सटीरियर में कोई खास बदलाव तो नजर नहीं आते हैं लेकिन कंपनी इस एसयूवी में नया ट्विन पीक्स लोगो देने वाली है। कंपनी इस लोगो का इस्तेमाल कार के मुख्य हिस्सों पर कर रही है जिसमें कार का फ्रंट, टेल गेट और अलॉय व्हील पर इस्तेमाल किया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट मॉडल में नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को तो नहीं जोड़ रही लेकिन इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी नई कलर थीम का विकल्प लेकर आएगी।

Mahindra XUV300 Facelift Colors

महिंद्रा एक्सयूवी 300 के लिए कंपनी 6 कलर ऑप्शन पेश कर रही है जिसमें पहला कलर पर्ल व्हाइट, दूसरा कलर डीसेट सिल्वर, तीसरा कलर गैलेक्सी ग्रे, चौथा कलर नेपोली ब्लैक, पांचवा कलर रेड रेज और छठा कलर एक्वामरीन दिया गया है।

Mahindra XUV300 Facelift Exterior

महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन के डीआरएलएस, हैडलैंप के नीचे नए डिजाइन वाले फॉग लैंप, डायमंड कट वाले 17 इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर के लिए मैटेलिक फिनिश वाली स्किड प्लेट और डोर साइड मोल्डिंग को दिया जा रहा है। इसके अलावा इसके इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ ब्लूसेन्स प्लस कनेक्टिविटी को दिया जाएगा।

Mahindra XUV300 Facelift Engine and Transmission

महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन देने वाली है जो इसके मौजूदा वेरिएंट में मिलता है।

1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 108 पीएस की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जबकि इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दे सकती है।

Mahindra XUV300 Facelift Price

महिंद्रा ने अभी एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे 9.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 15.5 लाख रुपये हो सकती है।