देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 14 फरवरी को अपनी लोकप्रिय एसयूवी Mahindra XUV300 को लांच किया था। महज कुछ महीनों में ही इस एसयूवी ने बिक्री के मामले में सेग्मेंट की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी Tata Nexon को पछाड़ दिया है। वहीं इस सेग्मेंट में Maruti Vitara Brezza नंबर वन की पोजिशन पर अब भी काबिज है।
कंपनी द्वारा जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार Maruti Vitara Brezza ने बीते अप्रैल महीने में 11,785 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। वहीं दूसरे पायदान पर Mahindra XUV300 ने कब्जा जमाया है, इस महीने में कंपनी ने इसकी कुल 4,200 यूनिट्स की बिक्री की है। इसके अलावा सेग्मेंट में तीसरे पोजिशन पर Tata Nexon है, बीते अप्रैल महीने में कुल 3,976 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में चौथे पोजिशन पर Ford EcoSport मौजूद है, फोर्ड ने अप्रैल महीने में इकोस्पोर्ट के कुल 1,604 यूनिट्स की बिक्री की है। इसी महीने 21 मई को इस सेग्मेंट में Hyundai Venue भी लांच होने वाली है जो कि सीधे तौर पर मारुति विटारा ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी 300 को टक्कर देगी।
बता दें कि, Mahindra ने XUV300 को लांच करने के महज दो महीने के भीतर ही 26,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की थी। अब कंपनी इसके प्रदर्शन से काफी उत्साहित है। बहरहाल, अभी भी बिक्री के मामले में ये सेग्मेंट की लीडर Maruti Vitara Brezza से काफी पीछे है।
गौर करने वाली बात ये है कि मारुति विटारा ब्रेजा केवल डीजल वैरिएंट में ही उपलब्ध है। वहीं इसके प्रतिद्वंदी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। बावजूद इसके वो विटारा ब्रेजा को पछाड़ने में नाकाम हैं। इस सेग्मेंट में टाटा नेक्सन सबसे कम कीमत की एसयूवी है, इसकी कीमत भारतीय बाजार में 6.5 लाख रुपये से लेकर 10.88 लाख रुपये तक है।
वहीं मारुति विटारा ब्रेजा की कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर 10.71 लाख रुपये तक है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 की कीमत 7.90 लाख रुपये से लेकर 12.14 लाख रुपये तक है। इसके अलावा फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत 7.83 लाख रुपये से लेकर 11.90 लाख रुपये तक है।

