भारत में प्रमुख कार उत्पादक कंपनियों में से एक महिन्द्रा अब स्पोर्ट्स कार के शौकीनों ध्यान में रखते हुए अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी xuv300 Sportz लॉन्च करने वाली है।
इस एक्सयूवी को ऑटो एक्सपो 2020 में डिस्पले किया गया था जिसके बाद कंपनी इसको अप्रैल 2021 से मई 2021 के बीच लॉन्च करने की योजना बना रही है। वैसे तो महिंद्रा की हर कार अपने आप में कुछ न कुछ खासियत लिए होती है लेकिन इस एसयूवी को महिन्द्रा ने खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। तो आइए जानते हैं क्या है xuv300 Sportz में जो इसको दूसरी स्पोर्ट्ज व्हीकल से अलग बनाते हैं।
XUV300 Sportz: सबसे पहले बात करेंगे कार के बाहरी डिजाइन और लुक्स की तो कंपनी ने इस कार को एकदम स्पोर्टी लुक देते हुए शानदार ग्राफिक्स डिजाइन दिए हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस का खास तौर पर ध्यान रखा गया है ताकि पहाड़ों पर चढ़ाई के दौरान या ऑफ रोड ड्राइविंग के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस एक्सयूवी के इंटीरियर में ज्यादा खास बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन कार की सीटों का डिजाइन पहले से बेहतर और सीटें पहले से ज्यादा आरामदायक बनाई गई हैं.
XUV300 Sportz: एक्सयूवी 300 स्पोर्ट्ज जो अपने नाम से ही स्पोर्टी है उसको ध्यान में रखकर कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 130 बीएचपी की पावर पैदा करने के साथ 230 एनएम का टार्क जनरेट करता है। सीधे शब्दों में कहें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेक्शन में ये सबसे दमदार कार है। इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई की वेन्यू से होना तय माना जा रहा है जो कि इस सेगमेंट से ऊपर की कार है। (ये भी पढ़ें लॉन्च होने वाली है XUV300 की इलेक्ट्रिक कार, जानिए अनुमानित कीमत और फीचर्स
XUV300 Sportz: को स्पोर्टी फीचर्स के साथ साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी और प्रिमियम फीचर्स से भी लैस किया गया है जिसमें 17 इंच का डायमंड कट वाले अलॉय व्हील प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा कार में सनरूफ फ्रंट पार्किंग सेंसर, बैक सीट के लिए 3 पॉइंट वाली सीट बेल्ट के अलावा 6 एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं।
XUV300 Sportz: एक्सयूवी 300 स्पोर्ट्ज के फीचर्स और अपने सेगमेंट में मजबूत स्थिति को देखते हुए कंपनी इस कार को 12.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।