भारत के कार सेक्टर में एसयूवी सेगमेंट में आने वाली कारों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी देखने के बाद तमाम कंपनियों ने इस सेगमेंट में नई कार उतारने के साथ ही इस सेगमेंट की कारों पर आकर्षक डिस्काउंट भी देना शुरू कर दिया है।
अगर आप भी इस महीने एक नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं कि किस एसयूवी को खरीदने पर आपको मिल सकता है आकर्षक डिस्काउंट और अन्य लाभ।
Mahindra Alturas G4: महिंद्रा की ये एक प्रीमियम एसयूवी है जिसे खरीदने पर आपको 2.2 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।
कंपनी इस एसयूवी पर 2.2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 11,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक की एक्सेसरीज का लाभ भी दिया जाएगा।
Renault Duster: रेनोल्ट डस्टर अपनी कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे खरीदने पर आपको 1.70 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है।
इस एसयूवी पर रेनॉल्ट 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 15,000 रुपये का रुरल बोनस के साथ 20,000 रुपये तक की एक्सेसरीज का लाभ भी दिया जा रहा है।
Maruti Suzuki S Cross: मारुति सुजुकी अपनी इस एसयूवी के जेटा ट्रिम पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है जिसे खरीदने पर आपको 60 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है।
(ये भी पढ़ें- प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/top-3-sunroof-cars-in-india-under-8-lakh-hyundai-i20-tata-nexon-honda-jazz-know-full-details/1825480/
मारुति एस क्रॉस पर कंपनी 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जो जेटा वेरिएंट पर लागू होगा इसके अलावा दूसरे वेरिएंट पर ये कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये का है। साथ ही कंपनी 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
Tata Harrier: टाटा हैरियर अपनी कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे खरीदने पर आपको 45 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।
(ये भी पढ़ें- मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/top-3-best-mileage-cars-in-india-under-4-lakh-maruti-alto-800-maruti-s-presso-datsun-redi-go-read-full-details/1992133/
टाटा मोटर्स इस एसयूवी के 2021 मॉडल पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और इसके 2022 मॉडल पर 20,000 का डिस्काउंट दे रही है।
इसके अलावा कंपनी 2021 और 2022 दोनों मॉडल पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
आवश्यक सूचना: इस एसयूवी पर कंपनी की तरफ से मिल रहे डिस्काउंट की अवधि 31 मार्च है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनियां इस डिस्काउंट ऑफर को आगे भी बढ़ा सकती हैं।
