Mahindra Thar : महिंद्रा की सबसे प्रसिद्व सवारी थार को कंपनी फरवरी में आयोजित होने वाले 2020 ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। हाल ही में इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिनमें थार का फ्रंट एंड पूरी तरह से डैमेज दिखाई दे रहा है। बता दें टेस्टिंग के दौरान थार की टक्कर Maruti Omni से हुई। जिससे थार का फ्रंट एंड पूरी तरह से डैमेज हो गया। इससे पहले भी नवंबर 2019 में नेक्सट जेनरेशन स्कोर्पियो में चेन्नई में आग लग गई थी।
महिंद्रा थार का अपकमिंग मॉडल सॉफ्ट-टॉप और हार्ड-टॉप दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसके हार्ड-टॉप वेरिएंट पर फ्रंट-फेसिंग रियर सीट का भी विकल्प दिया जाएगा। नया मॉडल पहले से बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मौजूदा मॉडल से अधिक प्रीमियम होगा। इसके साथ ही महिंद्रा थार के इंटीरियर को पहले से ज्यादा अपमार्केट बनाया जाएगा।
2020 महिंद्रा थार में नया BS6- कम्प्लाइंट डीजल इंजन मिलेगा जो नए जेनरेशन स्कॉर्पियो में भी मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में थार 2.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 105बीएचपी की पावर और 274एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस मोटर के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
इंटीरियर की बात की जाए तो महिंद्रा थार के टॉप-एंड ट्रिम पर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ TUV300 से लिया गया नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्टीयरिंग व्हील भी दिया जाएगा। 2020 महिंद्रा थार के सभी ट्रिम्स ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, हाई-स्पीड वार्निंग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर से लैस होंगे।