एसयूवी सेगमेंट कार सेक्टर का एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाली एसयूवी मिलती हैं। इस सेगमेंट में आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा थार के बारे में जो एक पॉपुलर ऑफ रोड एसयूवी है।

महिंद्रा थार के एएक्स ऑप्शन 4 सीटर पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13,17,779 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 15,42,431 रुपये हो जाती है। अगर आप इस कार को इसकी कीमत के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां जान लें इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 13,88,431 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 1,54,000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। फिर हर महीने 29,364 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

महिंद्रा थार के पेट्रोल वेरिएंट पर मिलने वाले इस लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष का समय निर्धारित किया है। साथ ही दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस महिंद्रा थार के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यहां पढ़े लें इस एसयूवी के इंजन पावर से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

Mahindra Thar AX Opt 4 Str Convert Top Engine: इंजन और पावर की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 1997 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Thar AX Opt 4-Str Convert Top Features: महिंद्रा थार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Mahindra Thar AX Opt 4-Str Convert Top mileage : महिंद्रा थार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी पेट्रोल इंजन पर 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

आवश्यक सूचना: महिंद्रा थार पेट्रोल वेरिएंट पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक इन तीनों में परिवर्तन कर सकता है।