क्या आप महिंद्रा थार के दीवाने हैं और बुकिंग के लिए परेशान हैं? यदि ऐसा है तो यह काम बेहद आसान है और इसे आप घर बैठे ही निपटा सकते हैं। महिंद्रा थार 2020 की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है और इसके लिए 21,000 रुपये खर्च करने होंगे। 2 अक्टूबर को लॉन्च की गई महिंद्रा थार 2020 की महज 4 दिनों में ही 9,000 लोगों ने बुकिंग कराई थी। यह स्थिति तब थी, जब देश के सिर्फ 18 शहरों में ही बुकिंग ली जा रही थीं। साफ है कि महिंद्रा थार की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं, कैसे महिंद्रा थार की कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग…

Mahindra Thar की बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले https://auto.mahindra.com/ पर जाना होगा। यहां आपको ऊपर दिए गए विकल्पों में से Buy पर क्लिक करना होगा। यहां आप गाड़ी की कीमत, ईएमआई का कैलकुलेशन आदि भी कर सकते हैं। यहां आपको Buy Online का विकल्प चुनना होगा, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको Book Now का ऑप्शन चुनना होगा। फिर नया पेज खुलेगा, जहां महिंद्रा की गाड़ियों की बुकिंग का विकल्प होगा। सबसे पहले महिंद्रा थार की बुकिंग का ही विकल्प दिया गया है।

अब आपको Buy Online पर क्लिक करना होगा। यही नहीं यदि आप टेस्ट ड्राइव बुक करना चाहते हैं तो उसका भी विकल्प मौजूद है। Buy Online पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जहां आपको फ्यूल, ट्रांसमिशन, वैरिएंट, रूफ टॉप पर और कलर सेलेक्ट करना होगा और Continue पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फोन पर आए ओटीपी को फिल करना होगा। इसके बाद अपना नाम और ईमेल पता देना होगा।

अब आपको अपना शहर, पिन कोड और डीलर चुनना होगा और उसके बाद Continue पर क्लिक करना होगा। अब आपको पेमेंट करनी होगी और इसके साथ ही महिंद्रा थार की आपकी बुकिंग स्वीकार हो जाएगी और डिलिवरी डेट पर जाकर आप नई थार इस फेस्टिव सीजन में घर ला सकते हैं।